अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा से नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने गोसाईगंज के ही भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का चुनाव अधिकारी और कर्मचारी लड़ रहे हैं जबकि जनता सपा के साथ है। उन्होंने कहा कि पुलिस सपा समर्थकों की गाड़ियों को सीज कर रही है।मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जबकि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में बाहर से अपराधी आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यह 30-30 गाड़ी से चलते हैं इनके वाहनों को पुलिस सर्च नहीं कर रही है जबकि हम तीन गाड़ी चल रहे तो हमारी गाड़ियों को सीज किया जा रहा है।
आरोप लगाते हुए अभय सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को सत्ता का समर्थन है जिसके चलते इनका चुनाव जनपद के अधिकारी लड़ रहे हैं।जेल में बंद खब्बू तिवारी की पत्नी प्रत्याशी आरती तिवारी की सहानुभूति वोट पर अभय सिंह ने कहा कि आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी बहुत ही चालाक और होशियार हैं।सन 2000 में प्राणों की भीख मांग कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। 2017 में शादी करने के नाम पर चुनाव जीता और अब पत्नी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं।हो सकता है कि आने वाले चुनाव में बेटे के नाम पर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में गोसाईगंज में भाजपा विधायक ने एक भी विकास कार्य नहीं किया।उन्होंने कहा कि गोसाईगंज में समाजवादी पार्टी विजयी होगी और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।