बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में शुक्रवार को सतलुज सेवा ट्रस्ट के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर के शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन सिंह ने किया। शिविर में सर्वप्रथम सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य जांच की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से कई सेवा कार्य किए जाते हैं, इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कैंप में कई पिता पुत्र, पिता बेटी और पति पत्नी ने एक साथ रक्तदान किया। इस दौरान कई ऐसे रक्तदाता भी शामिल रहे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हमे रक्तदान करना चाइए ताकि किसी के काम आ सके और किसी के8 ज़िंदगी बच सके