फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला में 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर टूण्डला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया पूरा मामला टूण्डला रेलवे स्टेशन का आज 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर जीआरपी प्रभारी योगेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व व आरपीएफ जीआरपी जवानों के साथ चलाया
चेकिंग अभियान एंटी सेवा टाज टीम भी साथ रही इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों को चेक किया रेलगाड़ी के अंदर सवारियों को चेक किया किया गया किया गया प्लेटफार्म, शिडियो, पूछताछ कार्यालय, वेटिंग रूम,याड़ टैक्सी स्टैंड सब जगह बारिकी से चेक किया गया चेकिंग अभियान के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया