पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर ने पीएनबी रक्षक प्लस योजना के तहत 100 फीसदी विकलांग और वर्तमान में सेना अस्पताल पुणे में उपचाराधीन अनिल कुमार को क्लेम के तौर पर 30 लाख रुपए दिए गए हैं। अनिल कुमार पुत्र भगवान दास गांव पुर्ली डाकघर कक्कड़ तहसील टौणीदेवी के परिवार को यह राशि दी गई है। मुख्य प्रबंधक जीसी भट्टी व वरिष्ठ प्रबंधक शशांक भारती ने गुरुवार को अनिल कुमार की माता सुजाता देवी व पत्नी मोनिका ठाकुर को 30 लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया है।