भारतीय जनता पार्टी जिला महासू अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष हरिसिंह ब्रागटा ने प्रेस ब्यान में कहा है कि वन विभाग को पौध रोपण कार्यक्रम हर मौसम में कराना चाहिए इस कार्य मे आमआदमी की भागीदारी सुनिचित करनी होंगी विभाग को इस कार्य को जनांदोलन के रूप में विकसित करना होगा उन्होंने पौधरोपण का कार्य वन समितियों एवं एनजीओ की सहायता से करवाने की मांग की है।उन्होंने वनों की घटती रफ्तार पर भी चिंता प्रकट हुए कहा है कि इसका सीधा असर मौसम पर पड़ चुका है वन विभाग राजनीति की बैसाखियों के सहारे विकलांग बनता जारहा है। दूसरी तरफ वनों के घटाओं से पानी के स्त्रोत खत्म हो चुके हैं नदी नालों का पानी जो पीने योग्य नहीं है। बढ़ते शहरीकरण के कारण कुदरती जलस्त्रोत दूषित हो चुके है अधिकतर विलुप्त ही हो गए है। छोटे नदी नाले पूरी तरह से मृत हो चुके है। उन्होंने कहा है कि वनों और उधोगो पर सरकार से अधिकतर वल देने की मांग की है तथा वर्तमान जायका योजना को वन विभाग धरातल पर तभी उतार सकता है जब तमाम स्थानीय जनता की भागीदारी ली जाएगी पौधारोपण करने पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है वनों के बिना जीवन नहीं है।भूस्खलन को रोकने के लिए भूमि संरक्षण कार्य करना जरूरी है। वनों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए इसे जनजीवन की जरूरत समझना होगा