पेइचिंग। चीन के पूर्वी झिआंगसू प्रांत में भयानक सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे में 36 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस कारण से मृतकों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में यात्रियों से भरी बस पलट गई। । सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार बस में 69 लोग सवार थे।
दुर्घटना के बाद 8 घंटे बंद रखा गया एक्सप्रेसवे
अभी तक की जांच में पता चला है कि बस में मौजूद एक टायर में खराबी के कारण यह हादसा हुआ। घायलों में में से 9 लोगों की हालत बहुत गंभीर है इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। घटना के बाद से एक्सप्रेसवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में फिर खोल दिया गया।
चीन में सड़क हादसे बहुत आम हैं
हादसे की सूचना के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। 8 घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद चांगचुन-शिन्जेन एक्सप्रेसवे को फिर से खोल दिया गया। चीन में सड़क हादसे काफी आम हैं। कई बार तेज गति और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण इस तरह के हादसे होते रहे हैं।
टायर पंक्चर होने के कारण हुआ था हादसा
प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंक्चर होने के कारण यह हादसा हुआ। चीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हुए थे।
-एजेंसियां