चीन ने रविवार को कोरोना वायरस पर श्वेतपत्र जारी किया। इसमें चीन की ओर से संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। चीन ने दावा किया कि इसने संक्रमण के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को समय से बता दिया था। वायरस के जेनोम सिक्वेंस और इसकी जांच के तरीके भी समय से साझा किए गए थे।
चीन ने कहा है कि उसने नियमित तौर पर डब्ल्यूएचओ, क्षेत्रीय संगठनों और प्रमुख देशों को महामारी की जानकारी दी। अमेरिका समेत दुनिया के कई देश चीन पर वायरस के बारे में समय से जानकारी नहीं देने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में चीन ने यह रिपोर्ट जारी कर अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि दुनिया में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4 लाख पार हो चुका है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या जहां 4 लाख 2 हजार 561 हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख 98 हजार 191 हो गया है। कुल 34 लाख 21 हजार 218 लोग स्वस्थ हुए हैं।
-एजेंसियां
previous post