भारत और नेपाल से तुर्की जाने वाले यात्रियों को यात्रा से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी.
भारत में तुर्की के दूतावास ने ट्वीट करके बताया है कि जिस भी व्यक्ति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना वैक्सीन की अंतिम ख़ुराक अधिकतम 14 दिनों पहले ली होगी उसे क्वारंटीन नहीं किया जाएगा.
अगर जो भी यात्री ये सर्टिफ़िकेट पेश नहीं कर पाएगा उसे कम से कम 5 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा. पांचवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट की अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो क्वारंटीन समाप्त हो जाएगा.
अगर टेस्ट पॉज़िटिव आता है तो उसके बाद जिस दिन से कोरोना वायरस के लक्षण आने शुरू होंगे उस दिन से क्वारंटीन का समय शुरू माना जाएगा और कम से कम 7 दिन क्वारंटीन रहना होगा.
12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट जमा कराने की आवश्यकता नहीं है.
-एजेंसियां