सरकार ने नहीं ली सुद पार्किंग के काम में खुद जुटे बेहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर
आनी उपमण्डल के तहत आउटर सिराज के प्रवेश द्वार पर आये दिन लुहरी बाजार में जाम लगना आम बात सी हो गयी है। खेगसू सब्जी मंडी, जमेडी में कोल्ड स्टोर, एन ,एच 305 पर लगातार गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने की वजह से बाजार में जाम लगना एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जिससे लुहरी बाजार के व्यापारियों, यहां खरीददारी के लिए आने वाली साथ लगती पंचायतों की जनता, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, सरकारी कर्मचारियों, लुहरी की स्थानीय जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस परेशानी से निजात पाने के लिए पंचायत ने बाजार के साथ एक पार्किंग बनाने का फैसला लिया है ताकि लुहरी बाजार के व्यापारियों को अपना व्यापार करने में तथा यहां काम से आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
लुहरी बाजार को आउटर सिराज का मुख्य द्वार भी कहा जाता है, यहां आने वाले लोगों को सुविधा देना पंचायत का दायित्व बनता है जिसके लिए आज से पार्किंग की कटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग तैयार कर दी जाएगी।