Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

राम रहीम लिटरेरी क्लब प्रेसिडेंट हाशिम फिरोजाबादी के द्वारा स्टॉप तबाकू स्टॉप कैंसर मुहिम चलाई गयी

फ़िरोज़ाबाद में राम रहीम लिटरेरी क्लब के प्रेसिडेंट हाशिम फिरोजाबादी के द्वारा आज स्टॉप तबाकू स्टॉप कैंसर की मुहिम का कैंप जाटवपुरी चौराहे पर लगाया गया

दरअसल आपको बता दें राम रहीम लिटरेरी क्लब के बैनर तले आज प्रेसिडेंट हाशिम फ़िरोज़ाबादी ने अपनी टीम के साथ आज स्टॉप तबाकू स्टॉप कैंसर के पम्पलेट बांटकर और लोगों को समझा-बुझाकर उन को समझाने का प्रयास किया जिस तरीके से आज का युवा तंबाकू खाता है जिसके कारण कैंसर के मरीज बहुत बढ़ रहे हैं मैं लोगों से अपील करता हूं कि तंबाकू खाना छोड़ दें जिससे परिवारों को बचाया जा सके

Related posts

लुधियाना आईटीआई होगा वर्ल्ड क्लास मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर

Editor@Admin

म्यांमार की सैन्य अदालत ने सू ची को चार साल जेल की सज़ा सुनाई

Awaz Janadesh

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने खोला नौकरियों का पिटारा,3000 बढ़ी छात्रा वृति

Editor@Admin

Leave a Comment