फ़िरोज़ाबाद में राम रहीम लिटरेरी क्लब के प्रेसिडेंट हाशिम फिरोजाबादी के द्वारा आज स्टॉप तबाकू स्टॉप कैंसर की मुहिम का कैंप जाटवपुरी चौराहे पर लगाया गया
दरअसल आपको बता दें राम रहीम लिटरेरी क्लब के बैनर तले आज प्रेसिडेंट हाशिम फ़िरोज़ाबादी ने अपनी टीम के साथ आज स्टॉप तबाकू स्टॉप कैंसर के पम्पलेट बांटकर और लोगों को समझा-बुझाकर उन को समझाने का प्रयास किया जिस तरीके से आज का युवा तंबाकू खाता है जिसके कारण कैंसर के मरीज बहुत बढ़ रहे हैं मैं लोगों से अपील करता हूं कि तंबाकू खाना छोड़ दें जिससे परिवारों को बचाया जा सके