Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

राज्यपाल ने नौणी विश्वविद्यालय में आवश्यक सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में पीलिया सम्बन्धी मामले का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर चंदेेल को इस संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल ने कुलपति को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने और अन्य सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच कर वास्तविक स्थिति के बारे में अवगत के निर्देश भी दिए।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से परिसर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले की निगरानी करेंगेे और यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related posts

*श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी गुरुपर्व पर सार्वजनिक अवकाश 24 नवंबर के स्थान पर 28 नवंबर को घोषित किया जाए…

Editor@Admin

पाकिस्तान को मिल सकता है दूसरा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कही ये बात…

Editor@Admin

कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज पावंटा साहिब में साथ में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार,गंगूराम मुसाफिर,करनेश जंग भी।

Editor@Admin

Leave a Comment