आनी आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर संघ जिल्ला कुल्लू की ओर से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया! तीन साल के लिए गठित की कार्यकारिणी के चुनाव जिल्ला आयुर्वेदिक ऑफिस कुल्लू के अधीक्षक ग्रेड 2 छेरिन्ग नोरबु की अध्यक्षता में हुए! जे ओ आई टी सुनील कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे!
नील राठौर को सर्व सम्मति से आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर संघ जिल्ला कुल्लू का प्रधान , शाम लाल को वरिष्ठ उप प्रधान, प्रेम प्यारी व सीमा देवी को उप प्रधान , देवराज को महासचिव , हंस राज को सह सचिव, लाल सिंह को कोषाध्यक्ष , अमित कुमार को प्रेस सचिव विनोद कुमार को मुख्य सलाहकार एवं खेम चंद, अजय ठाकुर व मनोज कुमार को राज्य प्रतिनिधि चुुना गया!