कुवि के ललित कला विभाग में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ।
कुरुक्षेत्र, 02 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में आयोजित तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी में गुरुवार को कुवि की परीक्षा शाखा द्वितीय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अंकेश्वर प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कला एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने विचारों एवं मनोस्थिति को अभिव्यक्त कर सकता है। कला के द्वारा विद्यार्थियों की योग्यता एवं रचनात्मक शक्ति का पता चलता है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अंकेश्वर प्रकाश ने छात्र कलाकारों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना की। इस अवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विभाग की छात्रा ज्योतिका गांधी ने अपनी कलाकृति के द्वारा स्वयं के जीवन में आने वाली वस्तुओं के बारे में प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही छात्रा ने अपनी प्रदर्शनी में असफलताओं और विभाजन संबंधी अनुभवों को भी प्रदर्शित किया है। पेंटिंग में छात्रा ने अपनी कुछ धुंधली यादों को दर्शाने के लिए उर्दू भाषा का प्रयोग किया है तथा पेंटिंग में मुख्य सामग्रियों जिसमें समाचार पत्र, कपड़ा कुछ पुरानी तस्वीरे, कुछ पुराने बिल कार्डबोर्ड टिकट एवं धागों का इस्तेमाल किया गया है।
इस अवसर पर प्रदर्शनी में विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार, प्रो. रामविरंजन, डॉ. राकेश बानी, डॉ आरके सिंह, डॉ. मोनिका गुप्ता, सोहन लाल, चन्द्रिमा, सुशील कुमार, डाॅ. सपना एवं कुलदीप उपस्थित रहे।