Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

हिमालय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहडू के पांच विद्यार्थी आल

 

 

इंडिया सैनिक परीक्षा में उत्तीर्ण

“परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन , ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वे

लोग अक्सर खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।”

 

दैनिक आवाज जनादेश संवाददाता /रोहडू/शिमला

 

हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहडू के 5 बच्चो ने ऑल इंडिया

सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर के अपने हुनर का लोहा मनवाया है।

हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू से शिक्षा ग्रहण कर रहे वर्तमान में छठी

कक्षा से पार्थ सुनानटा, सोमाक्ष ढंटीयान, किंजल साकटा, तनवी देल्ठी और

नौवीं कक्षा के छात्र प्रिंस प्रथम नेगी ने यह ऑल इंडिया स्तर की परीक्षा

को उत्तीर्ण कर के अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे रोहडू क्षेत्र का

नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि पर हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहडू के चेयरमैन

दिनेश शर्मा और स्कूल की प्रधानाचार्य मति रंजू शर्मा ने सभी छात्रों के

उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस सफलता का श्रेय बच्चो की मेहनत और उनको

समस्त शिक्षको को दिया। इस अवसर पर हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रोहडू के अन्य अध्यापकों नागेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, पवन सूर्यान,

दिनेश शर्मा, बलवंत शर्मा, पृथ्वी राज नेगी, कुमारी आरती चोपड़ा,स्वीटी

शर्मा, नितिका राठौर, सुरुचि शर्मा, बंदना शर्मा, महिमा औपटा,

रविकांता, कुमारी ज्योति नेगी, कुमारी पूजा कल्याण, वनिता चौहान, कुमारी

पूजा शर्मा, कुमारी अनुष्का शुक्ला, आंचल शर्मा, कुमारी रेशमा गोगुलवान

और अजय शर्मा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाइयां दी।

इस बेहतरीन रिजल्ट के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या रंजू शर्मा ने स्कूल के

सभी छात्र छात्राओं, शिक्षको, अभिवावको एवम सभी शुभचिंतकों को हिमालयन

परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

 

Related posts

आवाज जनादेश न्यूज़ बुलेटिन 08/02/2022

Editor@Admin

विश्व वैष्णव सम्मेलन व 150 वां जन्मोत्सव बनेगा ऐतिहासिक व यादगार : सुधा

Editor@Admin

जोगिंदर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर बालकरूपी के विभिन्न प्रतिभागियों ने हिमाचल प्रांत की जिला स्तरीय खेलों में भाग लिया…

Editor@Admin

Leave a Comment