उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत झाझा के
चाबरी जंगल में आग लगने से काफी बड़ा क्षेत्र की भेंट चढ़ गया है स्थानीय
लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया जिसमें सफल भी हुए। समाचार लिखे
जाने तक आग लगने का क्रम जारी था यह आग गांव के लोगों के पाली हाउस तक
पहुंच गई थी बरहाल पाली हाउस के शैडो को आग की लपटों से बचा लिया गया जब
इस विषय में वन विभाग चायल के ब्लॉक अफसर गीतानंद से संपर्क किया गया तो
तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग अपनी घासनी में झाड़ियों को जला रहे थे
इस कारण यह आग लगी होगी। यह आग ज्यादा क्षेत्र में नहीं फैली है।