दैनिक आवाज़ जनादेश संवाददाता कुमारसैन।
जय बिहारी लाल खाची राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन के वोकेशनल सब्जेक्ट, एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों की तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेंनिंग खेखर में हुई। जिसमें देशराज ने विद्यार्थियों को नर्सरी बेड बनाने, पौधों को लगाने के लिए गड्ढे किस प्रकार के होने चाहिए और गड्ढे कैसे बनाए जाते हैं व सेब और पलम के पौधों पर ग्राफ्टिंग कैसे की जाती है और मदर प्लांट किस प्रकार तैयार किए होते हैं जैसी उपयोगी जानकारी दी गई।
आन जाब ट्रेनिंग की अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के एग्रीकल्चर सब्जेक्ट की अध्यापिका सपना शर्मा ने बताया की तीन दिन तक चली इस आन जाब ट्रेंनिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन के लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि आन जाब ट्रेनिंग का मकसद बच्चों में रियल लाइफ एनवायरमेंट में काम करना होता है।
इस दौरान विद्यार्थियों को 21 घंटे की ऑन जॉब ट्रेनिंग करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों को सेब और पलम के पौधों में ग्राफ्टिंग करने और नर्सरी बेड बनाने संबंधी जानकारी दी गई।