Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय…

नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नवयुवक मण्डल जथरैऊ ईङा दरबाङ के सहयोग से 10 से 12 फ़रवरी तक ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, बैडमिण्टन, तथा दौड़प्रतियोगताओं का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िले के 300 युवाओं ने भाग लिया। इसकार्यक्रम में बैडमिंटन के एकल वर्ग में 30 तथा मिक्स्ड वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। वॉलीवॉल में 32 टीमों, रस्सा-कस्सी पुरुष एवंमहिलाओं की 8-8 टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल में खुण्डनेवल शामठा की टीम विजेता तथा व्यापार मंडल शामठा कीरीम उपविजेता रही। रस्सा-कस्सी पुरुष वर्ग में विजेता चाईजन तथा उपविजेता नवयुवक मण्डल जथरैऊ ईङा दरबाङ की टीम रही।महिला वर्ग में महिला मण्डल फावला की टीम विजेता तथा स्वयं सहायता समूह फ़ावला की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन डबल मेंफ़्रेंड्स क्लब नेरवा की टीम विजेता तथा कुंबरा ब्रदर्स की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन सिंगल में विनोद रांटा विजेता तथा साहिलकुंबरा की उपविजेता रहे। कार्यक्रम के अंत में युवा मंडल के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया गया।

Related posts

पेगासस मामले में SC के पैनल ने कहा, जिनके फोन हैक हुए वो जानकारी दें

Awaz Janadesh

उत्तर प्रदेश के जिला इटावा में मोहल्ला नौरंगाबाद बैतूलमाल स्कूल के पास एक गरीब परिवार…

Editor@Admin

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के डॉ. अजय जांगड़ा बने लेफ्टिनेंट…

Editor@Admin

Leave a Comment