Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

आबकारी विभाग का सघन अभियान जारी- 340 लीटर अवैध शराब नष्ट की

 

दैनिक आवाज जनादेश संवाददाता शिमला

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान

चलाया जा रहा है।

आबकारी आयुक्त युनुस ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न जिलों

में आबकारी टीमों ने छापेमारी कर 340 लीटर अवैध शराब नष्ट की तथा देसी व

अंग्रेजी शराब की 87 बोतलें कब्जे में ली हैं। अभियान के दौरान सोलन जिला

में 18 बोतल, ऊना में 9, मंडी में 5 तथा हमीरपुर में 12 बोतल शराब पकड़ी

गई।

इससे पहले आबकारी विभाग ने बिलासपुर जिला में गुप्त सूचना के आधार पर

तुरन्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तथा अवैध तौर पर शराब के रूप में

परिवर्तित की जा रही 260 लीटर कच्ची लाहन को कब्जे में लेकर नष्ट किया

गया।

आयुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने अलग-अलग 125 जगहों

पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण एवं व्यापार पर

आबकारी विभाग भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई करता रहेगा।

Related posts

लगातार गिर रहा टाटा ग्रुप का यह शेयर, जेपी मॉर्गन ने घटाया टारगेट प्राइस, ये है बड़ी वजह

Editor@Admin

कश्यप ने किया अमित शाह विजिट के लिए मैदान का निरीक्षण

Editor@Admin

आनी मे होगी महिला रस्साकसी प्रतियोगिता प्रतिभागी अपना नाम दर्ज करवाए

Editor@Admin

Leave a Comment