Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल के सिक्योरिटी विषय के 46 छात्रों ने सिक्योरिटी की कार्यप्रणाली के बारे में जाना

 

आनी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वोकेशन शिक्षा के सिक्योरिटी विषय से जुड़े अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने एसजेवीएनएल में ऑन जॉब ट्रेनिंग सफल प्रशिक्षण लिया। जिसमे बच्चों को सिक्योरिटी के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को सिक्योरिटी का कार्य और सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । सिक्योरिटी विषय के इन छात्रों के साथ गई व्यवसायिक शिक्षक, सतीश खाची, जवहार लाल और यामिनी भारद्वाज आदि ने छात्रों के साथ इस प्रशिक्षण में रुचि दिखाई। आदर्श स्कूल के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग सरकार की अनूठी पहल है। इससे बच्चों में स्कूल स्तर पर ही व्यवसायिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। अध्ययनार्थियों ने हाड्रोप्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली में सिक्योरिटी की सभी सेवाओं का प्रशिक्षण लिया, प्रशिक्षण के पश्चात प्रबंधन द्वारा छात्र- छात्राओं को परीक्षण का मूल्यांकन किया गया।एसजेवीएनएल प्रबंधन के परिशिक्षण अधिकारियों ने बताया की व्यवसायिक शिक्षा के तहत 9वी और 10 वी कक्षा के सिक्युरिटी विषय के इन 46 छात्रों ने 3 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग कर 20 घण्टे का सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों ने सिक्युरिटी की सेवाओं और कार्य की कार्यप्रणाली की बारीकियां सीखी। सिक्योरिटी के छात्रों को इस तरह की ट्रेनिंग एक अनूठा प्रयास है इसके चलते सिक्योरिटी विषय में छात्रों की रुचि भी बढ़ेगी और भविष्य में यह ट्रेनिंग उनके काम भी आएगी। गौरतलब है कि हिमाचल के स्कूलों में सिक्योरिटी विषय पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को यह भी बताया गया कि कैसे संस्थान के अंदर सिक्योरिटी ने कर्मचारियों का कैसे ध्यान रखाना है इस बारे में अच्छ्रे से सीखा। विद्यालय मेंं सिक्योरिटी विषय मे बच्चों को ऑन जॉब ट्रैनिंग से इस विषय को पढ़ने में और रुचि बढ़ती नजर आ रही है।

इसके साथ विद्यार्थियों को गेस्ट लेक्चर भी दिया गया।

Related posts

पंचकूला के 7 सरोकारों के लिए साइकिल से 18 हजार फुट की चढ़ाई,10 साइकिल प्रेमियों को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दी शाबाशी….

Editor@Admin

भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गोवा में हिमाचल

Editor@Admin

मुख्यमंत्री ने एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के निधन पर शोक व्यक्त किया

Editor@Admin

Leave a Comment