सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट ने सरकार की पोल खोल कर रख दी।
रिपोर्ट अनुसार नागरिक सुरक्षा मे हरियाणा लोअर मिडिल सोशल इंडेक्स मे 21वे स्थान पर।
रिपोर्ट में हत्या, जघन्य अपराध, महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध, साइबर अपराध जैसे मानक रखे गए।
इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट ने भाजपा गठबंधन सरकार की प्रदेश में नागरिक सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी है। सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जारी की है। उसमें साफ-साफ लिखा गया है कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा प्रदेश की स्थिति पूरे देश मे लोअर मिडिल सोशल इंडेक्स मे 21वी है। विश्व की सूचकांक रिपोर्ट देखे तो सामाजिक प्रगति सूचकांक को प्रतिस्पर्द्धात्मकता और सामाजिक प्रगति अनिवार्यता संस्थान द्वारा संकलित किया गया है। यह रिपोर्ट वैश्विक सामाजिक प्रगति सूचकांक 2022 के संदर्भ में भारत के प्रदर्शन (169 देशों में से 110वें स्थान पर) की भी जाँच करती है, जिसे वर्ष 2013 से सोशल प्रोग्रेस इंपीरेटिव द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है।
अब भाजपा गठबंधन सरकार यह बहाना भी नहीं बना सकती कि यह रिपोर्ट विपक्षी पार्टियों ने तैयार की है।
पूरे देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अपराध की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट में हत्या, जघन्य अपराध, महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध, साइबर अपराध जैसे मानक रखे गए हैं जिसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। हरियाणा प्रदेश को 100 में से सबसे कम 33.04 प्रतिशत अंक मिले हैं।
उन्होंने कहा कि जनता किसी भी पार्टी की सरकार इसलिए बनाती है कि सत्ता में आने के बाद वो प्रदेश के नगरिकों के लिए अच्छी शिक्षा, बेहतर अस्पताल, अच्छी सडक़ें, पानी, बिजली, युवाओं को रोजगार और नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा के लिए बेहतर कानून व्यवस्था लागू करेगी। लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भाजपा गठबंधन सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता से अनगिनत वायदे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद उन सभी वायदों को भूल गए। अब भाजपा गठबंधन सरकार का यह आलम है कि इन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। ये भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और प्रदेश की जनता का प्रत्येक वर्ग दुखी, हताश व परेशान है।
उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव मे जनता यदि इनेलो पर भरोसा जताती है तो जनता की प्रत्येक समस्या को संजीदगी से हल करके जनता को रहत पहुंचाई जाएगी।