Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

सभी जन आरोग्य समितियां अपने ,अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा स्वस्थ्य केंद्रो पर बेहतरीन सेवाएं देने का संकल्प ले जीवन ठाकुर 

 

आनी खंड की सभी पंचायतों में स्वास्थ्य उप केंद्र गांव की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जन आरोग्य समिति के चेयरमैन जीवन ठाकुर ने की इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खणाग, शवाड्ड, डीगेड़, लगौटी, कुंगश,में किए जा रहे स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य की समीक्षा की गई। जन आरोग्य समिति के चेयरमैन जीवन ठाकुर ने कहा कि सभी जन आरोग्य समितियां अपने ,अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा स्वस्थ्य केंद्रो पर बेहतरीन सेवाएं देने का संकल्प ले। सभी गांव में पी एच सी सरकार ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने केलिए संचालित किए है। जहां पर ग्रामीणों को दवाइयां,रोगों की जांच,इलाज,आदि सभी सुविधाए सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाए। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग् द्वारा वर्ष 2022 में स्वास्थ्य केंद्र में किए गए खर्चे को आय व्यय प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूंगश,श्वाड्ड, डीगेड,के कार्य की समीक्षा की गई। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भागवत प्रकाश मेहता ने कहा कि जन आरोग्य समिति के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्य की रिपोर्ट पटल पर रखी गई। जिसमे इस वर्ष के लिए नए प्रस्ताव पारित किए गए है। इस बैठक के जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर,बी एम ओ डॉक्टर भागवत प्रकाश, हेल्थ एजुकेटर गोपी चंद शर्मा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह,प्रधान मोहर दासी, डॉक्टर सौरभ,भागमली देवी,चंद्रेश कुमारी, जया देवी,डॉक्टर पंकज कुमार, डॉक्टर सरोज, डॉक्टर अभिषेक,डॉक्टर अनिल दत्ता, जन आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

Related posts

चायल बूथ संख्या-46 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चायल में निर्वाचन विभाग के आदेश अनुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक…

Editor@Admin

कराणा और श्वाड आंगनबाड़ी केंद्र में वो दिन कार्यक्रम के तहत किया किशोरियों और महिलाओं को जागरूक

Editor@Admin

युवा कवि राजीव डोगरा को यूएसए से मिली …

Editor@Admin

Leave a Comment