Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

विधायिक राजिंदर पाल कौर छीना (साउथ हल्का) द्वारा दाना मंडी लुधियाना में GAMMSA Expo 2023 में की शिरकत

 

लुधियाना

विधायिका छीना ने gammsa 2023 में jack Sewing Machine के स्टाल का उद्घाटन रिबन काट कर किया गया, विधायका छीना द्वारा जैक कंपनी के नए नए मॉडलों को बारीकी से परखा जांचा गया, उद्घाटन के इस मौके पर कंपनी के रीजनल हैड विकास पान्डेय ने विधायक जी का गुलदस्ता देकर सम्मान किया।

मीडिया को संबोधित करते मैडम छीना ने बताया कि वो खुद होजरी लाइन से है, इसलिए वो इस व्यापार में आने वाली समस्या को बखूबी समझती है। लुधियाना होजरी का हब है, उन्होंने सभी उद्योगपतियों को यहां आकर निवेश करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिलाया की पहले की सरकार और आज आम आदमी पार्टी की सरकार में बहुत अंतर है। नियत और नीतियों में अंतर है। टाटा स्टील का पंजाब में आना उसका एक उदाहरण है। अंत में उन्होंने बताया की वो jack sewing machine से भली भांति परिचित है। ये सिलाई मशीन की दुनिया का से बड़ा सबसे सिर्फ और सिर्फ अपनी क्वालिटी के दम पर है।

मौके पर मैडम छीना के साथ उनके लुधियाना के संस्थापक प्रधान अजय मित्तल जी भी मौजूद रहे। उन्होंने विधायक जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में हम जल्दी ही हलका साउथ में जैक कंपनी के सहयोग के साथ फ्री सिलाई सेंटर खोलने जा रहे है। जहां लोगों को सिलाई सिखाने के साथ साथ रोजगार भी दिया जाएगा।

कंपनी के पंजाब रीजनल हैड विकास पान्डेय ने मैडम छीना को जैक के नई लांच हुए C2 ओकरलॉक मशीन की खूबियों को विस्तार से बताया। और मैडम छीना ने उनके आग्रह पर मशीन को चला कर भी देखा।

इस मौके पर उनके साथ उनके पति सरदार हरप्रीत सिंह, विशाल अवस्थी, अमित जी, पी ए हरप्रीत सिंह, अजय मित्तल, विकास पांडे, दीपक मेहता, जपजोत सिंह,कुलजीत सिंह, नरेश ढाका,मनोज अरोरा, हरीश अरोरा, चंदन कुमार, सिद्धार्थ अरोरा,दिनेश, पंकज सभरवाल,जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह भिमरा,मूलचंद सहित Gammsa के भी अधिकारी उपस्थित थे

Related posts

अमित शाह ने PAK के साथ बातचीत करने से किया इनकार, बोले- नहीं बर्दाश्त करेंगे आतंकवाद…

Editor@Admin

सभी जन आरोग्य समितियां अपने ,अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा स्वस्थ्य केंद्रो पर बेहतरीन सेवाएं देने का संकल्प ले जीवन ठाकुर 

Editor@Admin

अप्रवासी भारतीयों का प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र जोशी के नेतृत्वमे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला…

Editor@Admin

Leave a Comment