आनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिशलाधार की महिलाओं के लिए एक दिवदीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं,किशोरयो, को वो दिन कार्यक्रम के अनर्गत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। ऑयर्वेदिक विभाग के डॉक्टर हरीश शर्मा ने वो दिन कार्यक्रम बारे बताया की गांव की हर युवती को।अपने स्वास्थ्य ओर मासिक धर्म बारे जागरूक होनी चाहिए। महिलाओं को आयुर्वेदिक पददती से संबंधित अनिमिया रोग बारे तथा गर्भा धारण मे देखभाल,बारे बिस्तृत जानकारी दी गई है। कार्यक्रम मे आँगन बाड़ी केंद्र की सुपरवायजर स्नेहलता,भीमा देवी,राधा देवी,रोशना देवी,आशा देवी,और ए पी ओ प्रदीप कुमार ने पोष्टीक आहार शरीर मे खुन की कमी आदि स्वास्थ्य संबधी जानकरी बाँटी शिविर मे डॉक्टर हरिश् शर्मा ने कहा की गांव की महिलाओं को अपने घर आंगन गलियों,सर्वजनिक स्थानों पर स्वछता रखनी चाहिए। बीमार होने पर अपने।नजदीकी सरकरी सेंटर मेजाना चाहिए। विशेष तोर पर गर्भाधारण करने बाली महिलाएँ अपने व शिशु का ध्यान रखना चाहिए ,शिशु की देखभाल बहुत जरूरी होती है। जबकी सरकारने हर पंचायत गांव मे ऑयर्वेदिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोले हुए।है। सभी ग्रामीण इसका लाभ ले सकते है।