Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

शेरपुर चौक आरओबी को फरवरी के अंत तक यातायात के लिए खोले जाने की संभावना, एनएचएआई के चेयरमैन ने सांसद संजीव अरोड़ा को किया सूचित

 

ट्रैफिक की समस्या से मिलेगा और राहत

लुधियाना,

,: शेरपुर चौक के निकट निर्माणाधीन आरओबी का काम पूरा होने वाला है और इस महीने के अंत तक इसे यातायात के लिए खोल दिए जाने की संभावना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा को संबोधित एक आधिकारिक पत्र में यह खुलासा हुआ है

एनएचएआई के चेयरमैन का 10 फरवरी, 2023 का पत्र अरोड़ा के 5 जनवरी, 2023 के पत्र के जवाब में था, जिसमें उन्होंने शेरपुर बाईपास से संबंधित लंबित कार्यों और लुधियाना में सिधवां नहर पर पुलों के निर्माण का मुद्दा उठाया था।

अरोड़ा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएआई के चेयरमैन ने आज अपने पत्र में उन्हें सूचित किया कि एनएचएआई द्वारा मामले की जांच की गई है और यह सूचित किया जाता है कि एनएच-44 (शेरपुर चौक) के किमी 311 पर आरओबी का निर्माण पूरा होने वाला है और 28 फरवरी, 2023 तक यातायात के लिए खोले जाने की संभावना है। इसके अलावा लाडोवाल बाईपास पर सिधवां नहर पर 4 पुलों के निर्माण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

अरोड़ा ने इस साल 5 जनवरी को एनएचएआई के चेयरमैन से मुलाकात की थी और उन्हें लुधियाना शहर में लंबित कार्यों से संबंधित एक पत्र सौंपा था। उन्होंने एनएचएआई के चेयरमैन को अवगत कराया था कि लुधियाना और उसके आसपास एनएचएआई की लंबित परियोजनाओं के कारण जनता और यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शेरपुर बाईपास के लम्बित कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए कहा था कि लम्बित परियोजना वास्तव में प्रतिदिन आने-जाने वालों के लिए परेशानी पैदा कर रही है क्योंकि 500 मीटर के पैच को पार करने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। उन्होंने एनएचएआई के चेयरमैन को यह भी अवगत कराया था कि लुधियाना में साउथ सिटी की ओर सिधवां नहर पर 4 पुलों का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिसके लिए आवेदन एनएचएआई के पास लंबे समय से लंबित है। उन्होंने चेयरमैन से व्यक्तिगत रूप से मामले को देखने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

 

 

अरोड़ा ने कहा, “मैं एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव को बड़े जनहित में मेरे अनुरोधों पर विचार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा कि आरओबी का निर्माण कार्य पूरा होने और यह मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए खुल जाने से लोग राहत की सांस ले पाएंगे। उन्होंने लाडोवाल बाईपास पर सिधवां नहर पर 4 पुलों के निर्माण के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए भी एनएचएआई के चेयरमैन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लुधियाना के नागरिक पिछले काफी समय से इन चार पुलों के निर्माण की पुरजोर मांग उठा रहे हैं।

Related posts

चीन ने veto कर फिर बचाया मसूद अजहर, टेक्निकल होल्ड पर डाला

Awaz Janadesh

युवा मोर्चा रैली इतिहासिक , बौखलाहट में कांग्रेस , हिमाचल में होगा कांग्रेस का सफाया :- विशाल चौहान

Editor@Admin

हरियाणा विस अध्यक्ष ने किया छठ मैय्या को समर्पित लोक गीत का लोकार्पण…

Editor@Admin

Leave a Comment