आवाज़ जनादेश तेलका
विकास संस्कृतिक दल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल को खेला गया जिसमें सेमीफाइनल के दो मुकाबले हुए और फाइनल खेला गया जिसमें पहला मैच जय गढ़ माता और डीएसके देउगा के बीच में हुआ जिसे जय गढ़ माता ने जीता और दूसरा मैच ब्लास्टर बॉयज और जलेई के बीच में हुआ जिसे ब्लास्टर ने जीता
फाइनल मैच ब्लास्टर बॉयज और जय गढ़ माता के बीच में हुआ, टॉस जीतकर जय गढ़ माता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 125 रनो का लक्ष्य दिया और ब्लास्टर बॉयज ने 15 ओवर में 125 ही बना पाई स्कोर बराबर के उपर टाई हुआ और सुपर ओवर तक गया जिसे सुपर ओवर में ब्लास्टर बॉयज ने 13 रनो का लक्ष्य दिया बल्लेबाजी करने उतरी जय गढ़ माता की ओर से सिर्फ 7 रन ही बना सकी और ब्लास्टर ने इलेवन स्टार कप अपने नाम किया ।
दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया । तत्पश्चात डलहौजी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री डी एस
ठाकुर ने पिछली बार के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म वितरण की और 2023 के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण कर उज्वल भविष्य की कामना की ।
दिल की गहराइयों से ठाकुर साहब का बहुत बहुत धन्यवाद भविष्य में भी इस तरह के खेलों का आयोजन करते रहेंगे हम संकल्पित है,अच्छे खेलों के सफल आयेजन के लिए ताकि जिस उद्देश्य से ग्राउंड बना है उसे हासिल किया जा सके ऐसी प्रतिभा निखरे जो देश में प्रदेश में तेलका का नाम रोशन करे, आप सभी का सहयोग के लिए प्यार के लिए शुक्रिया विकास सांस्कृतिक दल तेलका मोडा़ ।