आनी। विद्युत उपमण्डल छतरी के तहत 9,10 और 11 को फिरनु गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल छतरी के सहायक अभियंता ने बताया कि 22 केवीए के वर्मा स्टोन क्रशर सहित 63 केवीए के फिरनु और 63 केवीए के ही फिरनु लिफ्ट की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है।