Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

वो दिन” योजना के तहत लडभड़ोल मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

 

दैनिक आवाज जनादेश

संवाददाता

लडभड़ोल:महिला एवं बाल विकास विभाग खंड चौंतड़ा के अंतर्गत पर्यवेक्षक वृत लडभड़ोल के सौजन्य से मंगलवार को पंचायत स्तरीय “वो दिन” योजना के तहत लडभड़ोल मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जागरूकता शिविर की अध्यक्षता स्थानीय नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार द्वारा की गई!इस मौके पर नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषाहार संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है!शिविर में 150 से अधिक महिलाओं और स्थानीय राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की किशोरियों (छात्राओं) ने भाग लिया। विभाग के वृत्त लडभड़ोल के पर्यवेक्षक चूड़ामणि ने महिलाओं और 10 से 16 वर्ष की किशोरियों को मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मासिक धर्म के दौरान खाने-पीने और स्वच्छता तथा मानसिक तनाव से कैसे निपटा जाए इस बारे में भी उन्होंने जानकारी प्रदान की साथ में एनीमिया से होने वाले दुष्प्रभाव और शरीर में पड़ने वाले प्रभाव भी बात की गई।इस अवसर पर स्थानीय पंचायत भड़ोल के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र जमथला की कार्यकर्ता अर्चना, गवैला की कार्यकर्ता रीना , भड़ोल की कार्यकर्ता शमा व लोहारजोल की कार्यकर्ता पूनम और स्वास्थ्य की ओर से स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।

 

Related posts

मौड़े ते अंगलोट स्कूला पहाड़ी ध्याड़े जो सजी पहाड़ी कबता दी ऑनलाइन महफिल

Editor@Admin

भाजपा के 23 और कांग्रेस के 14 बागी बने सिरदर्द, मैदान न छोड़ने पर अड़े…

Editor@Admin

मुख्यमंत्री ने की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण समीक्षा की अध्यक्षता 

Awaz Janadesh

Leave a Comment