सिराज कप में रोचक मुकाबले में जीता
चमन शर्मा
आनी खेल मैदान में सिराज क्रिकेट कप में प्रदेश एवं पंजाब,हरियाणा की टीमों के मध्य रोचक एवं कड़े मुकाबले जारी है। मंगलवार को बाई सी सी कांडी करसोग और किनौर टीम के मध्य खेला गया। किनौर टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 5 विकटो पर 10 ओवरो में 114 रन बनाये। इसके जबाब में बाई सी सी कांडी करसोग की टीम ने 3 विकटो पर 10 ओवरो में 105 रन बनाये और मैच जीता। दर्शकों ने शोर मचाकर इस मैच का आंनद लिया। मैन आफ दी मैच करसोग टीम हरिश कुमार को 50 रन बनाकर जीता है। बाई सी सी कांडी करसोग टीम के कप्तान हुकम चंद ने कहा की उनकी टीम ने वर्ष 2012 में भी सिराज कप जीता था। इस साल भी सिराज कप 2023 विजेता बनेंगे। स्पोर्ट्स।एंड कल्चरल।क्लब के अध्यक्ष।दिनेश ठाकुर ने बाई।सी सी कांडी करसोग टीम के खिलाडी हरीशा।व टीम कैप्टन हुकम चंद को मंच पर समानित किया। सिराज कप में 128 टीमें।खेल रही है बाई सी सी कांडी करसोग टीम के 2 खिलाड़ियों ने बेहतरीन बेटिंग कर रहे है। इसके अलावा टीम के हर खिलाडी ने फील्डिंग,बोलिग भी शानदार की है। जिस कारण ये टीम हर राउंड में जीत हासिल कर रही है। जबकी किन्नौर टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है परन्तु अंत में किनौर टीम को हार मिली और सिराज कप मुकाबले से बाहर हो गई है।