Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

लडभड़ोल क्षेत्र के पटवार व पंचायत भवनों में 5 से 8 फरवरी तक लगेगा पीएम किसान योजना ईकेवाईसी शिविर

 

दैनिक आवाज जनादेश

संवाददाता/मनीष

लडभड़ोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने शनिवार को कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है।सरकार व प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न पटवार व पंचायत भवनों में ई-केवाईसी को लेकर 5 से 8 फरवरी तक विभिन्न पटवार भवनों और पंचायत भवनों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को पटवार भवन पंतेहड,पटवार भवन सांडा,पंचायत भवन खुडडी व पंचायत भवन तुलाह में, 6 फरवरी को पटवार भवन बाग व पंचायत भवन भगेहड में, 7 फरवरी को पंचायत भवन मतेहड स्थित पंडोल और पटवार भवन खददर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।जबकि 8 फरवरी को पंचायत भवन भड़ोल,पटवार भवन पंजालग, पटवार भवन गंगोटी व पंचायत भवन कोलंग परिसर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी शिविरों का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया हैं।उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी ना करवाने वाले किसान इस योजना के तहत मिलने वाली अगली किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार आधारित भुगतान प्रणाली को अपनाया गया है। इसके लिए लाभार्थी को ई-केवाईसी और बैंक खाते का आधार के साथ लिंक होना अनिवार्य है।उन्होंने क्षेत्र के सभी लाभार्थियों किसानों से अपील की है कि वे इन शिविरों का लाभ उठाएं और बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

Related posts

तेलका में नबे लोगों को दी आयुर्वेदिक दवाईयां

Editor@Admin

आज पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट; 28 तक जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर, सतर्क रहने की सलाह…

Editor@Admin

कांग्रेस ने ठियोग से इंदू वर्मा पर खेला दाव तो सभी सियासी दलों की मुश्किल बढ़ेगी ….

Editor@Admin

Leave a Comment