Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

महादेव स्कूल में हुआ सम्मान समारोह 

आनी  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।यह समारोह महादेव विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी व एनएसएस वालंटियर पंकज ठाकुर और आँचल शर्मा के राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ और कर्त्तव्य पथ पर बतौर परेड कमांडर प्रतिनिधित्व आँचल शर्मा करने व सांस्कृतिक दल में पंकजठाकुर कलाकार भाग लेने के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया।यह दोनों विद्यार्थी महादेव विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण कर वर्तमान में एमएलएसएम कॉलेज व आईटीआई सुन्दर नगर से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह महादेव इलाक़े के साथ-साथ ज़िला मंडी व हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि इन दोनों बच्चों ने माता-पिता,शिक्षकों व विद्यालय का नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन किया। प्रधानाचार्य  कृष्ण चंद ने दोनों वालंटियर्स को शाबाशी देते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने समस्त विद्यालय स्टाफ व बच्चों की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आँचल व पंकज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता को देते हुए कहा कि हमें अपने शिक्षकों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। वे हमारे पथ प्रदर्शक हैं और हमें हमारे लक्ष्य प्राप्ति तक पहुँचाते हैं।
इसी के साथ प्रधानाचार्य महोदय व उपप्रधानाचार्य श्री राजेश सैनी ने राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर लौटे एनएसएस वालंटियर्स कशिश,रंजना,पूजा,परमजीत कौर,गगनदीप कौर,कोमल,शबनम व सानिया ठाकुर को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।ज्ञात रहे कि इन वालंटियर्स ने 16 राज्यों के साथ मुक़ाबला कर समूह नृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया है।यह शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर मैदान ऊना हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था। हिमाचल प्रदेश एनएसएस टीम ने 18-20  प्रतियोगिताओं में से 12 प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित कर प्रदेश को राष्ट्र स्तर परअलग पहचान दिलायी। मंडी ज़िला से  ललिता कुमारी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस यूनिट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव ने बतौर मास्टर ट्रेनर अपनी सेवाएं प्रदान की।
साथ ही स्काउट गाईड की चार छात्राओं ने भी राष्ट्र स्तर पर आयोजित शिविर में भाग लेते हुए लोक नृत्य लुड्डी में ए ग्रेड हासिल कर विद्यालय का नाम ऊँचा किया। प्रधानाचार्य महोदय ने प्रभारी स्काउट गाईड दर्शन राणा,सविता पराशर,ममता शर्मा व ललिता कुमारी को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी व सभी विद्यार्थियों को इन बच्चों से प्रेरणा लेकर पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकरअपना व्यक्तित्व विकास कर राष्ट्र हित में समर्पित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय सहित उप प्रधानाचार्य राजेश सैनी,कार्यालय अधीक्षक मधु ठाकुर, वरिष्ठ सहायक चमन लाल,क्लर्क कमल ,एसएमसी प्रधान दलीप ठाकुर,एनएसएस वालंटियर्स के अभिभावक व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
यह जानकारी ज़िला समन्वयक एनएसएस ललिता कुमारी ने प्रदान की।

Related posts

साइबर धोखाधड़ी से बचाव के बारे में दी उपयोगी जानकारी….

Editor@Admin

विधानसभा क्षेत्र 61-ठियोग एवं 66- रामपुर के लिए तैनात सामान्य

Editor@Admin

भाजपा की कार्यसमिति बैठक में लोकसभा चुनावों का रोडमैप होगा तैयार : कश्यप

Editor@Admin

Leave a Comment