*पाकिस्तान इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- इंडिया की विदेश नीति पर किसी का दबाव नहीं*
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत (India) की तारीफ की है. अपनी पार्टी के लॉन्ग मार्च को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुए थे लेकिन दोनों की विदेश नीति में बड़ा अंतर है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान ने कहा, “भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है और उस पर किसी का दवाब नहीं है. हमें भारत से सीखने की जरूरत है. भारत क्वाड समूह में अमेरिका के साथ है, साथ ही रूस से सस्ती दरों में तेल भी खरीद रहा है.” ‘पाकिस्तान इसलिए नहीं बना था कि….’ पाक मीडिया के मुताबिक, इमरान ने कहा कि राष्ट्रीय फैसले राष्ट्र की ओर से लिए जाने चाहिए और देश को महाशक्तियों का गुलाम नहीं बनना चाहिए. जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान ने कहा कि पाकिस्तान इसलिए नहीं बना था कि उसके लोग दूसरों से मदद मांगें. News Reels इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी पीटीआई एक आजाद मुल्क चाहती है. अफसोस के साथ उन्हें बार-बार भारत का उदाहरण देना पड़ता है. भारत का गठन पाकिस्तान के साथ हुआ था, जिसकी विदेश नीति से उदाहरण लिया जा सकता है. अमेरिकी विदेश मंत्री का भारत के प्रति रुख अमेरिका वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत जितना चाहे रूस से तेल खरीद सकता है लेकिन उसकी खरीदारी जी-7 देशों की ओर से लगाए गए कैप सीमा से ऊपर होनी चाहिए. इससे पहले इमरान खान ने अक्टूबर में भारत की विदेश नीति की तारीफ की थी. इमरान ने कहा था कि भारत अपनी मर्जी से रूस से तेल आयात करने में सक्षम है जबकि पाकिस्तान पश्चिमी देशों का गुलाम है