Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान निष्ठा पूर्वक अपने कार्य को सुचारु रुप से करने के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आला अधिकारियों ने ठियोग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान निष्ठा पूर्वक अपने कार्य को सुचारु रुप से करने के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आला अधिकारियों ने ठियोग- कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले महेंद्र सिंह भगैट को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इसकी नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा की गई है। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह भगैट वर्तमान में जिला सोलन के महासचिव पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस संघ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी है । इससे पूर्व आईसीएसके ( ICSK ) जिला सोलन के अध्यक्ष तथा आईसीएस (ICS) शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रभारी भी रह चुके हैं । इस नियुक्ति के लिए महेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है । महेंद्र सिंह भगैट ने कहा कि वे उनके द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और कांग्रेस संगठन को पूरी मजबूती देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Related posts

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में आधुनिक हाई प्रेशर थिन लेयर क्रोमेटोग्राही कार्यशाला का आयोजन….

Editor@Admin

विशाल वर्मा प्रधान,दीपक कौशल बने टैक्सी ऑपरेटर यूनियन कुमारसैन के सचिव।

Editor@Admin

रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न डिफेन्स लोकेशंस के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र को किया 100 मीटर से घटाकर 50 मीटर…

Editor@Admin

Leave a Comment