आवाज़ जनादेश तेलका
राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में एन एस एस शिविर के तिसरे दिन एन एस एस प्रभारी पवन कुमार व शीतल ठाकुर की अगुवाई में स्वंयसेवीयों ने तेलका बाजार से चिऊंड गाँव तक स्वच्छता रैली निकाली ।
इसके बाद स्कूल परिसर की साफ सफाई की गई ।
इसके बाद तेलका ग्रामीण बैंक के सह प्रबंधक राहुल चौधरी मुख्य अतिथि रूप से उपस्थित रहे ।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय
कुमार , एन एस एस प्रभारी पवन कुमार व शीतल ठाकुर ने मुख्य अतिथि को वैंज , टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इसके बाद स्रोत व्यक्ति राहुल चौधरी ने स्वंयसेवीयों को बैंकिंग क्षेत्र के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया ।
उन्होंने बताया कि बैंक का समाज में विषेश महत्व होता है ।
उन्होंने स्वयंसेवियों को बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया ।
इसके अलावा उन्होंने स्वयंसेवियों को बैंकिंग में कैरियर बनाने के बारे में भी बताया ।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापक प्रहलाद कुमार , सुभाष चन्द , निष्ठा बडोत्रा , कमलेश कुमार , रजिंद्र कुमार व वर्तिका के अलावा स्कूल के 55 एन एस एस स्वंयसेवी उपस्थित रहे ।
स्कूल के एन एस एस प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सात दिवसीय में हर दिन नए स्रोत व्यक्ति बुलाए जाएँगे जो स्वयंसेवियों को संबंधित विषयों की जानकारी प्रदान करेंगे ।