एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। हिमाचल के सभी लगी मैच पंजाब के विभिन्न मैदानों में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई के एक दिवसीय अंडर-25 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम एलान कर दिया गया है। यह टीम 20 नवंबर से पंजाब में अपने ग्रुप-डी के लीग मैच खेलेगी। हिमाचल की टीम में वैभव शर्मा, रवि ठाकुर, दिग्विजय रांगी, मृदुल, दीपेंद्र राणा, मुकुल नेगी, आयुष जंवाल, विपिन शर्मा, जितेंद्र, कपिल देव, राहुल ठाकुर, नवीन कंवर, आर्यव्रत शर्मा, राघव बाली, रितिक कुमार और संचित शर्मा को शामिल किया गया। इसके अलावा अनुज पाल दास टीम के मुख्य कोच होंगे। जबकि अजय मोहन शर्मा को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अमृत शर्मा का फिजियो, जरनैल सिंह ट्रेनर और शैलेंद्र ठाकुर को टीम मैनेजर बनाया गया है। हिमाचल टीम का 20 नवंबर को पहला मुकाबला पुडुचेरी की टीम के साथ होगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। हिमाचल के सभी लगी मैच पंजाब के विभिन्न मैदानों में खेले जाएंगे।
कब और किसके साथ है मैच
दिनांक टीमें स्थान
20 नवंबर हिमाचल व पुडुचेरी मुल्लांपुर
21 नंवबर हिमाचल व मेघालय मोहाली
23 नवंबर हिमाचल व कर्नाटक मोहाली
25 नवंबर हिमाचल व उत्तराखंड सेक्टर-26 चंडीगढ़
27 नवंबर हिमाचल व रेलवे मुल्लांपुर
29 नवंबर हिमाचल व केरल सेक्टर-26 चंडीगढ़
बीसीसीआई के एक दिवसीय अंडर-25 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम एलान कर दिया गया है। यह टीम 20 नवंबर से पंजाब में अपने ग्रुप-डी के लीग मैच खेलेगी।