Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

अमिताभ बच्चन व अनुपम खेर,वोमन ईरानी परीनीति चोपड़ा के साथ बड़े पर्दे में दिखेगी गरीमा…

 

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहसील ठियोग सब तहसील देहा के चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलघार के गांव हलोठू में सनाईक खानदान में जय राम सनाईक के बेटे सनाईक मस्त राम वर्मा के घर हुआ जिसका नाम गरीमा वर्मा रखा गया गरीमा वर्मा के पिता सनाईक मस्त राम वर्मा स्वास्थ्य निदेशालय में बतौर सुपरटेंडेंट ग्रेड II तथा माता चन्दर कांता वर्मा लोक निर्माण विभाग में बतौर सुपरटेंडेंट ग्रेड II के पद पर कार्यरत है व सब शिमला के विकासनगर में अपने निजी मकान में रहते है। गरीमा की शिक्षा शिमला पब्लिक स्कूल व हेनॉल्ट पब्लिक स्कूल शिमला से हुई और उसके बी कॉम सेंट बीड्स शिमला से और एम ए कॉमर्स व एच पी डी सीए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से किया गरीमा के पिता मस्त राम वर्मा ने कहा है कि इसका शुरू से ही मॉडलिंग की तरफ रूझान था और बहुत शौक था मेरे बाइंडिंग की वजह से व दिल से कुछ नही कर पाई जब मैंने उसको अपना आशीर्वाद दिया तब से वह अपने आपको उभारने लेगी वह 2014 में मिस शिमला द्वितीय रही। गरिमा ने मिस हिमाचल 2018 में भी भाग लिया जो मेडिकल कॉलेज टांडा हुआ था उसे टांडा में ब्यूटीफुल समायल के खिताब से नवाजा गया था । उसके बाद 2019 में मिस इंडिया हिमाचल के लिए चंडीगड़ में अपनी ऑडिशन दिया था वह फिर दिल्ली के लिए चयनित हुई थी सेकंड ऑडिशन के लिए गरीमा का सलेक्शन दिल्ली के लिए हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश की तीन लड़कियों ने भाग लिया फिर गरीमा वर्मा को दिल्ली में मिस इंडिया हिमाचल के खिताब से नवाजा गया था। सनाईक मस्त राम वर्मा ने कहा है कि ये मेरे परिवार एवँ खानदान तथा हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व के बात थी इसमें शिमला जिला के तहसील ठियोग व चौपाल के लिए खुशियों का ठिकाना नही रहा और जब मिस इंडिया हिमाचल जैसे बड़ा खिताब मिलने के बाद सनाईक परिवार के खूशीयो का ठिकाना नही रहा वह गरीमा वर्मा के लिए ही नही बल्की समूचे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात थी उसके बाद गरीमा वर्मा का सलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ। इसके बाद उसने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया इसका फाइनल डोम इंटरनेशनल स्टेडियम मुंबई में हुआ जिसमे समूचे भारत की 30 लड़कीयो ने भाग लिया था जिसमें गरीमा वर्मा को मिस गुडनेस अम्बिसेडर के खिताब से नवाज गया था उसके बाद गरीमा वर्मा मुंबई शिफ्ट हो गई उसने 2021 में पहली बॉलीवुड मूवी में ऑफर राजश्री प्रोडक्शन ने उसको काम केर्नव का ऑफर दिया उन्होंने ऊंचाई फिल्म को फिल्माया गया उसकी शूटिंग नेपाल के काठमांडू और मुम्बई हुई। जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, वोमन ईरानी और परीनिती चौपड़ा वह अन्य बड़े फिल्म सितारे ने काम किया है ।जिसमे गरीमा ने इतने बड़े सितारों के साथ किया वह उसकी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत को इसका श्रेय जाता है। एम आर वर्मा ने कहा है गरीमा वर्मा की उपलब्धियों से हम बहुत खुश है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के साथ सेल्फी लेना भी बहुत बड़ी बात है हिमाचल की बेटी गरीमा वर्मा बड़े पर्दे में फिल्म उंचाई” में नजर आएगी है यह आजकल सिनेमा हॉल में चल रही है । ये फिल्म 11 नवम्बर 2022 को रिलीज हुई है

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, वोमन ईरानी, अनुपम खेर और परीनिती चौपड़ा वह अन्य बड़े फिल्म सितारे ने काम किया है जिसमे गरीमा वर्मा ने इतने बड़े सितारों के साथ काम किया अपने आप मे गौरव की बात है। आज कल गरीमा का धारावाहिक इश्क की दास्तान नागमणी में भी काम कर रही है।

एम आर वर्मा ने कहा है कि मेरे पिता जय राम सनाईक ने यह भाविष्यवाणी की थी की मेरी पोती गरीमा वर्मा काफी आगे जाएगी हम सब शिमला तक सीमित है यह फ़िल्म की दुनिया मे काम करेगी मेरे पिता स्वर्गीय जय राम सनाईक की कथनी वास्तव में सच्ची निकली गरीमा के दादा जिला शिमला व सिरमौर के जाने माने रेडियो ऑर्टिस्ट थे ।

गरीमा के पिता एम आर वर्मा, ने ये भी कहा कहा है जब गरीमा बच्ची थी और थर्ड फोर्थ स्टैण्डर्ड में शिमला पुब्लिक स्कूल में पड़ती तब अपने नानके में एक शादी समारोह में उसने पहाड़ी में अपनी प्रस्तुति दी थी तब उनके नाना आनन्त राम दमसेठ,आत्मा राम दमसेठ व सही राम दमसेठ उसकी उस पहाड़ी प्रस्तुत से बहुत खुश हुए उन्होंने भी भविष्य में फिल्मों के दुनिया मे कुछ करने के सलाह दी थी इस उपलब्धि के लिए मामा सन्त राम दमसेठ व राजेन्द्र दमसेठ बहुत खुश हैं ।

Related posts

जापान: श‍िंजो अबे ने औपचारिक रूप से इस्‍तीफा द‍िया, सुगा चुने गए पीएम

Awaz Janadesh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिस्र के साथ आपसी हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर….

Editor@Admin

चहुँ ओर

Editor@Admin

Leave a Comment