Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

आजाद प्रत्याशी परस राम ने समर्थकों साथ आनी में किया शक्ति प्रदर्शन…

 

योगी की रैली के बाद आजाद प्रत्याशी परस राम की रैली में उमड़ी भीड़

चमन शर्मा आनी

आनी। मैं कांग्रेसी हूँ और रहूंगा, भले ही मुझे कांग्रेस आलाकमान ने टिकट नहीं दिया, लेकिन आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता का साथ उन्हें मिल रहा है और वह जीत सुनिश्चित करेगा।

यह बात बुधवार को कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद आजाद चुनाव लड़ रहे परस राम ने अपने समर्थकों के साथ आनी कस्बे में शक्ति प्रदर्शन के बाद आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा के दौरान कही।

इस दौरान आजाद प्रत्याशी परस राम ने कहा कि उनके साथ क्षेत्र के अस्सी प्रतिशत कांग्रेस के मतदाताओं का समर्थन था, बावजूद इसके उनको हाई कमान ने टिकट नहीं दिया,जिसकी टीस उन्हें आहत करती है, बावजूद इसके उनके समर्थन में लोग अपने खर्चे पर लगातार जुट रहे हैं, जो उनके दुःख को दूर करता है।

उन्होंने कहा कि जनता के इस प्यार के लिए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके लिए जो त्याग किया है वे सदैव उसके ऋणी रहेंगे।

परस राम ने कहा कि क्षेत्र की जनता के समर्थन से जब वे जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे तो क्षेत्र की हर छोटी बड़ी योजना को जनता से विचार विमर्श के बाद ही अमल में लाएंगे।

उन्होंने कहा कि वे ओपीएस का भरपूर समर्थन करेंगे और उसे लागू करवाने में प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस सरकार से आवाज उठाएंगे।

इसके बाद जिला कॉंग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने पिछले 42 वर्षों से कांग्रेस की सेवा की है और आज उन्हें निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आज कॉंग्रेस के कुछ छुटभैये नेता जगह जगह कह रहे हैं कि उन्होंने पीठ में छुरा घोम्पा है।

उन्होंने चेताया है कि कांग्रेस में सफाई की जरूरत है और 8 दिसम्बर के बाद सफाई अभियान शुरू कर दिया जायेगा।

उन्होंने भाजपा की दमनकारी नीतियों की भी जमकर आलोचना की।

वहीं जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल मे आनी विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की है, अन्यथा उन्हें अपने प्रत्याशी के प्रचार में योगी आदित्यनाथ जैसे नेता को लाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि उन्होंने दो सालों के अपने कार्यकाल में जनता की जो सेवा की है, आज इस जनसमूह ने राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में इकट्ठे होकर उसका कर्ज अदा कर दिया है।

Related posts

कंडाघाट आरपी भारद्वाज जिला पर्यटन विकास विभाग की और से चायल मे तीन दिवसीय ट्रैनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया

Editor@Admin

तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस : शाह

Editor@Admin

चौपाल सीट के लिए शुक्रवार को भाजपा – कांग्रेस और आजाद प्रत्याशी ने नामांकन भरा…

Editor@Admin

Leave a Comment