किसानो से दुग्ध गांव से खरीदा जाएगा 40 लीटर
चमन शर्मा आनी
आनी 9 नवंबर विधानसभा चुनावों में अंतिम दिन की. जनसभा निरमंड के श्रीरामलीला मैदान में आयोजित की. गई हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने जनसभा को समबोधित करते हुए कहा की हिमाचल में भाजपा 5 सालों में फेल हो चुकी है जयराम सरकार ने जो भी बड़े बड़े बायदे किए थे वो आजतक पुरे नहीं हो सके है प्रदेश का विकास स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की सरकार में किया गया था निरमंड में कॉलेज आनी में कॉलेज सहित दर्जनों स्कूले कांग्रेस के समय में खुली थी कांग्रेस का दूसरा नाम विकास है इसलिए आनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बंसीलाल कौशल को जीतकर विधानसभा भेजे प्रदेश में जनता की पसंद कांग्रेस है प्रतिभा सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार आने पर ग्रामीण महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा गांव की महिलाओं से दुग्ध 40 रूपये खरीदा जाएगा महंगाई पर रोक लगाई जाएगी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा इस जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी बंसी लाल, ज़िला कुल्लू कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सेसराम. आज़ाद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, कुलवंत कश्यप, देवराज कश्यप, आदि उपस्थित थे