विजयपाल खाची ने कुमारसैन में रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन। जनता से मांगा समर्थन।
कुमारसैन।
ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विजय पाल खाची ने बुधवार को कुमारसैन में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें महिलाओं समेत सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
विजयपाल खाची का कुमारसैन में ढ़ोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
रैली के बाद विजयपाल खाची ने कुमारसैन के दरबार मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया।
विजयपाल खाची ने कहा की मैंने अपने पिता स्वर्गीय जय बिहारी लाल खाची से राजनीति सीखी है।
विजयपाल खाची ने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील की।
विजयपाल खाची ने कहा कि क्षेत्र में विकास स्वर्गीय जय बिहारी लाल खाची की देन है।
विजयपाल खाची ने कहा कि अन्याय के खिलाफ मैं हमेशा लड़ता रहूंगा और आखिर में जीत हमेशा न्याय की ही होती है।
विजय पाल खाची ने कहा कि मैंने अपने जीवन में हमेशा ईमानदारी से काम किया है और हमेशा स्वाभिमान से जिया हूं।उन्होंने दूसरे प्रत्याशियों को गलत और भ्रामक प्रचार न करने की भी बात कही। विजयपाल खाची ने कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है इसलिए निर्णय सोच-समझकर लें।
विजयपाल खाची ने कहा कि मेरे समर्थक ही मेरे स्टार प्रचारक हैं और मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं और रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय जय बिहारी खाची ने भी तीन चुनाव आजाद लड़कर जीत दर्ज की और विधानसभा पहुंचे।आज समय आ गया है हमें एक सूत्र में बंधना होगा।
निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल खाची को समर्थन देने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल खाची के समर्थन में कुमारसैन में आयोजित रैली में कई जनप्रतिनिधि व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
जनसभा के दौरान जोगेंद्र कंवर,नंदलाल नैहरटू,कांगल पंचायत की प्रधान कृतिका नेगी के अलावा हेमंत वर्मा,कुमारसैन वार्ड के जिला परिषद सदस्य उज्जवल सेन मेहता ने भी जनसभा को संबोधित किया। और ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र से विजयपाल खाची को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।