मुख्य यज्ञमान सचिन रिष्याण और विक्रमजीत सिंह रहे : महंत सर्वेश्वरी
पिहोवा : 6 नवंबर श्री गोविंदानंद आश्रम शिवपुरी रोड पर भागवत कथा में तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह के भाई कैप्टन बिक्रमजीत सिंह शामिल रहे। भागवत कथा के इस आयोजन में सचिन रिष्याण, गीता रिष्याण परिवार ने मुख्य यजमान के तौर पर तुलसी विवाह कार्यक्रम में कन्यादान किया । गोविंदानंद आश्रम में कार्तिक मास के उपलक्ष में चल रही भागवत कथा परम आदरणीय महंत बंसीपुरी जी महाराज और संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्या गिरी जी महाराज के सानिध्य में चल रही है । आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 3:30 से 5:30 तक चला जिसमें कैप्टन बिक्रमजीत सिंह ने भी विशेष रूप से तुलसी विवाह कार्यक्रम में कन्यादान करके महंत सर्वेश्वरी गिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथावाचक महंत सर्वेश्वरी गिरी ने भागवत कथा का महात्म्य और गौकरण धुंधकारी प्रसंग सुनाया। प्रवचनों में महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी जी महाराज द्वारा श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत अनुष्ठान में जल का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि, जल में भगवान नारायण का वास होता है। जो व्यक्ति जल का सदुपयोग करता है, उस घर में लक्ष्मी का वास होता है। जल का सरंक्षण भी हम सभी का कर्तव्य बनता है। भागवत कथा बड़े ही भाग्य से सुनने को मिलती है। देवता भी इस कथा को सुनने के लिए लालायित रहते हैं, इसलिए जहां भी भागवत अनुष्ठान हो रहा हो वहां अवश्य ही जाना चाहिए। कथा के बीच बीच में गायक सुरेश वर्मा द्वारा भजन सुनाए गए भजन: एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली, गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया । श्रद्धालु भक्तों ने जय जय श्री राधे का उद्घोष किया। भागवत कथा में कैप्टन बिक्रमजीत सिंह ,अक्षय नंदा, रमेश वर्मा, बारू राम बंसल, सुरेश वर्मा, सचिन रिष्याण, गीता रिष्याण, सतीश धवन, अशोक कुमार, रश्मि बंसल, सरोज गुप्ता, उर्मिल अत्री, रेणु रानी,सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
महंत सर्वेश्वरी गिरी के साथ मुख्य यजमान सचिन रिष्याण गीता रिष्याण।