जोगिंद्र नगर जतिन लटावा
जोगिन्दर नगर, 01 नवम्बर:12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में भाषण, नारा लेखन व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने की।
इस अवसर पर प्राचार्य मुनीष ठाकुर ने कहा कि जागरूक नागरिक लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं। इसके साथ-साथ युवाओं की लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य में विशेष भूमिका रहती है। उन्होने कहा कि आगामी 12 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होने विद्यार्थियों न केवल मतदान में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आहवान किया बल्कि इस बारे समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने की भी अपील की।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में किरण ठाकुर व कविता देवी प्रथम, रजनी व पल्लवी द्वितीय तथा राखी ठाकुर व सुहानी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह नारा लेखन प्रतियोगिता में किरण ठाकुर पहले, राधिका दूसरे तथा कविता व राखी तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि भाषण प्रतियोगिता में स्वाति व किरण पहले, राखी ठाकुर दूसरे तथा कविता तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेता विद्यार्थियों को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर पुरस्कृत करेंगे।
इस मौके पर कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा।