राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला गढ़गांव में नारा लेखन दौड़ स्पर्धा
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
बस्सी। राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला गढ़गांव में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर नारा लेखन व रन फॉर यूनिटी स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें नौनिहालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक पाठशाला की नारा लेखन स्पर्धा में पांचवीं कक्षा की
सुनाक्षी ने बाजी मारी। वहीं चौथी कक्षा का देवेंद्र राज दूसरे जबकि
पांचवीं कक्षा का हिमांशु तीसरे स्थान पर रहा। वहीं माध्यमिक पाठशाला की सातवीं कक्षा की
अंतरिक्षा प्रथम जबकि सातवीं कक्षा का पीयूष दूसरे स्थान पर रहा। वहीं
रन फ़ॉर यूनिटी के लड़कों के वर्ग में
हिमांशु प्रथम,
पीयूष दूसरे जबकि
करण राज तीसरे स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों के वर्ग में सुनाक्षी प्रथम, रिया दूसरे जबकि
अंतरिक्षा तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर शिक्षक प्यार चंद सकलानी व काहन चंद ने नौनिहालों को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई। शिक्षक प्यार चंद सकलानी ने सकलानी ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर अनेक स्पर्धाएं आयोजित करवाई जाती है, जिससे नौनिहालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
फ़ोटो कैप्शन
राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला गढ़गांव के नौनिहाल स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद शिक्षकों के साथ सामूहिक चित्र में।