सुंदर सिंह ठाकुर का भाजपा पर निशाना:
कुल्लू सदर कांग्रेस प्रत्याशी बोले- जो पार्टी अपने वरिष्ठों की इज्जत नहीं करती, वहजनता की क्या करेगी
आवाज जनादेश / कुल्लू ब्यूरो संजय कुमार
हिमाचल के कुल्लू सदर से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा के नेताओं को घेरा। कहा कि जो पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं की इज्जत नहीं कर सकती, वह जनता का क्या मान सम्मान करेगी। उन्होंने कहा है कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने एक ऐसे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसका जनता के बीच में कोई जनाधार नहीं है।भाजपा ने यहां पैराशूट नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने इस दौरान मणिकर्ण घाटी के त्रैहण, शाडावाई और परगाणू में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह उनके पक्ष में मतदान करें, ताकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हो ।विधानसभा पहुंचकर उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिले। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि वह जहां भी जा रहे हैं, उन्हें लोगों का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते उन्हें इस बार भी कुल्लू विधानसभा से जीत हासिल होगी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें भाजपा ने टिकट दिया, वैसे ही नूतन ठाकुर ने यह बयान दिया कि मणिकर्ण घाटी में 18000 वोट उनके पक्ष में हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार यह सोच कर चले हैं कि मणिकर्ण घाटी का पूरा वोटर उनके पक्ष में ही मतदान करेगा। कहा कि भाजपा के उम्मीदवार बहुत बड़ी गलतफहमी में है ।