चमन शर्मा आनी
आनी शनिवार को लुहरी-जाजर-दलाश सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की बस चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गयी।
जानकारी के अनुसार सवारियां लेकर दलाश की ओर से लुहरी की ओर आ रही एचआरटीसी की बस जैसे ही बैरी नामक स्थान पर पहुंची तो बस की मेन कमानी उतराई उतरते समय अचानक टूट गयी।
जिसके चलते चालक बस से नियंत्रण खो बैठा।
लेकिन चालक ने संयम न खोते हुए बस को दुर्घटना होने से बचा लिया।
और बस को पहाड़ी की ओर दे मारा वरना एक बड़ी
अनहोनी घटना घट सकती थी।
इस बारे में अड्डा इंचार्ज आनी रमेश गुप्ता ने बताया कि बस में खराबी आने के कारण दुर्घटना हो सकती थी जो टल गई है।