Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

गायत्री परिवार पटियाला की प्रमुख मीना गुप्ता पहुंची प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच…

प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग किया हवन व संकीर्तन।

कुरुक्षेत्र, 28 अक्तूबर : गायत्री परिवार पटियाला की प्रमुख मीना गुप्ता धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच पहुंची और बड़ी श्रद्धा के साथ उनकी सुख शांति एवं स्वस्थ आयु के लिए विधिवत विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया। वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों ने हवन में बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। प्रभु की आराधना करते हुए सभी ने मिलकर प्रभु संकीर्तन गुणगान किया। हवन उपरांत आरती की और यज्ञ भगवान को नमन किया। माता बलविंदर कौर एवं अन्य सभी बुजुर्गों ने बताया कि हवन से सभी को बहुत शांति मिली। उन्होंने प्रभु की भक्ति में डुबकी लगाकर आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला, आशा सिंगला, बी. श्रीवास्तव, जोगिंदर पाल, चंद्रकांत, मुख्तियार सिंह, कश्मीरी लाल, वी.डी. शर्मा, डा. हरबंस कौर,  बलविंदर कौर, चंद्रकांता, क्षमा देवी, वीणा कुमारी, कुलविंदर देवी, सीता देवी, शकुंतला, शिल्पा सिंगला, दीपिका गुप्ता, जगाधरी से अर्णव गुप्ता एवं आश्रम के सभी बुजुर्ग मौजूद रहे। पटियाला से आई मीना गुप्ता एवं अन्य अतिथि वृद्धाश्रम की व्यवस्था और प्रबंध देखकर बहुत प्रभावित हुए। इस मौके पर बुजुर्गों से बातचीत करके भी काफी भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी जब भी अवसर मिला। इसी तरह यहां आकर हवन करेंगे। साथ ही इन बुजुर्गों के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना होगी। मीना गुप्ता वृद्धाश्रम का प्रबंध देखकर बहुत ही प्रसन्न हुई। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की व शहीदी स्मारक पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने सभी बुजुर्गों को फल एवं मिठाई वितरित की और उनसे आशीर्वाद लिया।

प्रेरणा वृद्धाश्रम में हवन करते हुए।

Related posts

नितिन गडकरी ने बताया, 2 साल में देशभर से खत्‍म कर दिए जाएंगे टोल प्‍लाजा

Awaz Janadesh

शिमला प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए सरकार करेगी हर संभव सहायता -सुरेश भारद्वाज…

Editor@Admin

मां पीतांबरा पीठ में चल रहा बगलामुखी प्रकोत्सव महायज्ञ सात लाख आहुतियों के साथ सम्पन्न।

Editor@Admin

Leave a Comment