Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी जोगिन्दरनगर के संयोजक रहे बृज गोपाल अवस्थी ने आज आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा….

जोगिंद्र नगर जतिन लटावा

जोगिंदरनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के संयोजक रहे बृज गोपाल अवस्थी ने आज आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। बृज गोपाल अवस्थी ने आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर सुरेन्द्र पॉल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी को अलविदा कह अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। अवस्थी ने कहा कि अगस्त 2019 को मैंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था।उस समय केजरीवाल ने उन्हे जोगिंदरनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की बागडोर सौंपी थी।तब से लेकर आज तक मैंने आम आदमी पार्टी के लिए दिन रात तन मन धन से कार्य किया तथा पार्टी को अपने दम पर खड़ा किया,तथा दिल्ली से आए हर कार्यकर्ता और नेताओं का पालन किया।अवस्थी ने कहा कि इस समय मेरे साथ क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता जुड़े हुए है।लेकिन जब प्रदेश में विधान सभा चुनावों का समय आया तो कुछ और लोग पार्टी के हितैषी बन कर खड़े हो गए। और हाई कमान को गुमराह करने लगे।जब चुनाव का समय आया तो आम आदमी पार्टी हाईकमान ने उन्हें जोगिंदरनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बना दिया,जिससे सभी कार्यकर्ता आहत हुए है।अवस्थी ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की है,लेकिन लगता है कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम बन चुकी है।ये बी टीम नही चाहती कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आए।अवस्थी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना को मध्यनजर रखते हुए आज कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम करेंगे।

फोटो।

*जोगिंदरनगर से आम आदमी पार्टी के संयोजक बृज गोपाल अवस्थी का हार पहना कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते जोगिंदरनगर से कांग्रेस प्रत्याक्षी सुरेंद्र पाल ठाकुर*

Related posts

चीन में सड़क हादसा: 36 लोगों की मौत, 36 गंभीर घायल

Awaz Janadesh

शिमला मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की भेंट

Editor@Admin

4.15 लाख कर्मचारी पेंशनरों को जयराम सरकार का तोहफा…

Editor@Admin

Leave a Comment