कार्यालय पुलिस अधीक्षक
जिला सोलन, हि0प्र0
1) दिनांक 22-10-2022 को IGMC शिमला से थाना अर्की में सूचना दी कि मालती देवी पत्नी स्व0 श्री मनसा राम निवासी गांव जलाणा (शलाह) डा0 पलोग तह0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 65 साल जो दिनांक 17-10-2022 से उपचाराधीन थी की मृत्यु हो गई है। जिस सूचना पर हालात तस्दीक करने हेतु मुख्य आरक्षी विजेन्द्र कुमार को IGMC शिमला भेजा गया। तस्दीक के दौरान IGMC शिमला में मृतका मालती देवी की नाश शवगृह में रखी हुई पाई गई जहां पर मृतिका का पुत्र व अन्य परिजन हाजिर मिले । मृतका के बेटे व परिवार जनों के ब्यान लेखबद्ध किये गये। पुछताछ व ब्यानात से पाया गया कि मृतका मालती देवी दिनांक 17-10-2022 को घर पर बने शौचालय के लैंटर से अचानक लैंटर के उपर से नीचे आंगन में गिर गई थी, जो गिरने के कारण मृतिका के मुहं के दाहिनी तरफ गुम चोट आई । दिनांक 22-10-2022 को रात के समय मालती देवी की मृत्यु हो गई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।