Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

युवा शक्ति संगठन ईकाई लडभड़ोल के सौजन्य से लडभड़ोल स्कूल में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…

दैनिक आवाज जनादेश

लडभड़ोल (मनीष)!युवा शक्ति संगठन ईकाई लडभड़ोल के सौजन्य से दीपावली के शुभ अवसर पर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल परिसर में दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार से आयोजन हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एवं 8 डोगरा टीम कोच कृष्ण लाल और एसआरजी के पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर अजय बरवाल किया गया।सर्वप्रथम प्रांगण पहुंचने पर युवा शक्ति संगठन इकाई द्वारा मुख्य अतिथियों का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्यअतिथियों को बैच और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि कृष्ण लाल ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से खेल को खेल की भावना से खेलने,अनुशासन बनाए रखने और रेफरी द्वारा दिये गये निर्णय का पालन करने का आह्वान किया।उन्होंने अपनी ओर से प्रतियोगिता आयोजकों को कुछ राशि भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की।युवा शक्ति संगठन ईकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष लविंद्र सिंह लक्की ने बताया कि इस दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में जोगिन्दरनगर विधान सभा क्षेत्र की लगभग 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ₹21000 उपविजेता टीम को ₹11000 तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा!इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल,स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप सिंह, पूर्व जिप सदस्य संजीव शर्मा, युवक मंडल सांडा के प्रधान नवीन ठाकुर,युवक मंडल सिमस के प्रधान रविंद्र जसवाल, युवा शक्ति संगठन इकाई के उपाध्यक्ष प्रवीण राणा,सचिव अजय राणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

क्रिकेट टी –20 का शुभारंभ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा 6 सितंबर को किया ….

Editor@Admin

जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव व्यय प्रेक्षक तैनात…

Editor@Admin

सभी जन आरोग्य समितियां अपने ,अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा स्वस्थ्य केंद्रो पर बेहतरीन सेवाएं देने का संकल्प ले जीवन ठाकुर 

Editor@Admin

Leave a Comment