दैनिक आवाज जनादेश चौपाल
चौपाल विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी बलबीर वर्मा , कांग्रेस के उम्मीदवार रजनीश कीमटा और कांग्रेस से बागी होकर मैदान में उतरे पूर्व पार्टी अध्यक्ष सबला राम ने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर चेत सिंह के समक्ष दाखिल किए ।
नामांकन भरने के बाद कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशीयों ने अलग अलग जगह जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश कीमटा ने नामांकन भरने के बाद जीप में बैठकर समर्थकों के साथ चौपाल बाजार से रैली स्थल तक एक जुलुस निकाला। काबिले जिक्र है कि इस सीट से बसपा सहित चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक डॉ० सुभाष मंगलेट बतौर आजाद प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी से उदय सिंघटा आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।