आवाज़ जनादेश
लुधियाना अक्टूबर 20
20 अक्टूबर, 2022 को एससीडी सरकारी कॉलेज, लुधियाना में एक दिवसीय दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ तनवीर लिखारी ने किया। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशानुसार युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने की तत्काल आवश्यकता है।इसी दृष्टि से इस मेला में 30 स्टॉल लगाए गए जिनमें जलपान और मिठाइयाँ, दीवाली की सजावट जैसे दीपक, मोमबत्तियाँ आदि शामिल थे, जो सभी छात्रों द्वारा स्वयं तैयार किए गए थे। किताबें, रिंग-टॉस/थ्रो गेम्स अन्य आकर्षण थे। इस कार्यक्रम में सरकारी कॉलेज लड़कियां, लुधियाना की प्राचार्या श्रीमती सुमन लता भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की आयोजक प्रो. नीलम भारद्वाज और उनकी टीम ने इस आयोजन को बड़ी सफलता दिलाने के लिए अथक प्रयास किया। स्टाल नंबर 18 को सर्वश्रेष्ठ स्टाल और मनप्रीत सिंह व हर्षित को सर्वश्रेष्ठ वालंटियर चुना गया।