Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

हिमालयन मॉडल  स्कूल आनी ने चलाया  स्वच्छ भारत  अभियान

नेहरू युवा केंद्र कुल्लु युवा  के सौजन्य से करवाया गया कार्यक्रम
चमन शर्मा आनी
आनी नेहरू युवा केंद्र कुल्लु के द्वारा  जिला कुल्लू के सभी खंडों में स्वच्छ भारत  के तहत
सफाई अभियान चलाया गया है ।
  स्वच्छ भारत अभियान  के अंतर्गत  विकास  खंड आनी में
हिमालयन मॉडल स्कूल आनी
में विद्यालय परिसर में सफाई की और प्लास्टिक इकट्ठा किया।
उपस्थित अध्यापकों ने बच्चों को सफाई के महत्व पर जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सफाई हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर
विद्यालय के अध्यापक होशियार सिंह,सुरेश कुमार,टीकम राम,सागर स्वरूप भारती,रितिका नेगी,बंदना देवी,नीना ठाकुर
संदीप कुमार,सीता कुमारी,राम दासी,बलबीर शर्मा,
 ,निखिल शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Related posts

कांग्रेस प्रदेश किसान सेल में चौपाल के कई नेताओं की शामिली से मजबूत होगी पार्टी – सुरेंद्र शर्मा….

Editor@Admin

एसडीएम ने परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी किये सम्मानित

Editor@Admin

शिशु पाल पुरोहित ने पीएचडी शोध पात्रता परीक्षा में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Editor@Admin

Leave a Comment